ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस : चालक की मौत, 16 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर 

Passenger bus collides with trailer
X
ट्रेलर से टकराई यात्री बस
बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। 

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 16 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस गया, बिहार से रायपुर की तरफ आ रही थी। तभी सुबह 4 बजे धौराभाटा के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 16 लोग घायल हो गए हैं। ब्रेकडाउन से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को सरगांव और बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर उनका इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें : स्कूल से बच्चे का अपहरण : 7 साल के पुष्पेंद्र को उठा ले गया बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस

ट्रेन में तबियत बिगड़ने से प्रधान आरक्षक की मौत

वहीं पेंड्रा में ट्रेन में तबियत बिगड़ने से मध्यप्रदेश पुलिस के प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। वह रायपुर से इलाज करवाकर वापस शहडोल जा रहा था। इस दौरान अमरकंटक एक्प्रेस में आरक्षक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Constable died in train
ट्रेन में हुई आरक्षक की मौत

इसे भी पढ़ें : एम्स भी बना रेफर सेंटर : 5 महीने में 615 मरीज आंबेडकर अस्पताल शिफ्ट

रायपुर में चल रहा था इलाज

बताया जा रहा है कि, आरक्षक विश्वनाथ सिंह मार्को रायपुर में ब्लड प्रेशर और शुगर का इलाज करवाने आए थे। इलाज के बाद वे वापस शहडोल जाने के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना हुए। इस दौरान ट्रेन में ही अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story