मां के साथ सो रही बच्ची लापता : दरवाजा भी था बंद, परिजन भी घर पर ही थे, फिर मासूम को कौन उठा ले गया?

Bilaspur Police
X
मासूम बच्ची घर से गायब
24 दिन की बच्ची को घर से कोई उठाकर ले गया। यह बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। आस-पास की जगहों पर बच्ची को खोजने की कोशिश की, लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल पाया है।

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महज 24 दिन की बच्ची को घर से कोई उठाकर ले गया। यह बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। दरवाजा बंद होने से लेकर परिवार भी घर में मौजूद था। सब लोगों के होने के बावजूद आखिर यह मासूम बच्ची गायब हुई तो हुई कैसे ? यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बता दें, मां तो इस बात की खबर तब हुई, जब रात के 2 बजे वो उसे दूध पिलाने के लिए जांग गई थी। लेकिन उस वक्त उसकी बच्ची बिस्तर से गायब हो गई थी। बच्ची का जन्म किसान परिवार में हुआ था।

घर के आस-पास बच्ची की तलाश की गई

परिजनों को सूचना मिलने के बाद आस-पास के जगहों पर बच्ची को खोजने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, घर का एक दरवाजा है...जो बंद था। इसके अलावा छत का रास्ता है। हालांकि पुलिस इस घटना तहकीकात में जुट गई है।

Bilaspur

गायब हुई बच्ची महिला की तीसरी बेटी

दरअसल, किसान का परिवार और उसकी पत्नी का घर ज्यादा दूरी पर नहीं है। यानी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। महिला की तीसरी बच्ची गायब हुई है। 24 दिन की बच्ची के अलावा महिला की चार और दो साल की बेटियां है।

परिजनों ने चौकाने वाली बात कही

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तब परिजनों ने कहा कि, यह सब भूत-प्रेत की वजह से हो सकता है। बंद कमरे से बच्ची को भूत ही गायब कर सकता है। काफी दिनों से गांव के लोग इसी वजह से दहशत भी रहते हैं।

पुलिस को किस पर है शक

गायब हुई बच्ची की मां ने कहा कि, उसने खुद कमरे का दरवाजा बंद किया था। जब बेटी गायब हुई तब भी दरवाजा अंदर से ही बंद था। जिसके बाद पुलिस को परिजनों पर ही शक हुआ है। पुलिस को अंदेशा है कि, तीसरी बेटी होने की वजह से परिजनों ने उसे गायब करवा दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story