Freedom Raipur Run : हरिभूमि-आईएनएच के साथ सेहत बनाने मिलकर दौड़ेंगे, धावक, खिलाड़ी और विद्यार्थी समेत सब

Freedom Raipur Run
X
1 दिसंबर को होने जा रहा मैराथन दौड़
राजधानी रायपुर में प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार दैनिक हरिभूमि और हरिभूमि समूह के आईएनएच चैनल द्वारा एक दिसंबर को मैराथन दौड़ का बड़ा आयोजन किया गया है। 

रायपुर। प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित अखबार दैनिक हरिभूमि और हरिभूमि समूह के आईएनएच चैनल द्वारा एक दिसंबर को राजधानी रायपुर में मैराथन दौड़ का बड़ा आयोजन किया गया है। इसमें दस और पांच किलोमीटर के दो वर्ग रखे गए हैं। दोनों वर्ग में पहले स्थान पर आने वाले पुरुष और महिला प्रतियोगी को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जहां दस किलो मीटर के विजेताओं को 50-50 हजार रुपए नकद मिलेंगे।

वहीं पांच किलोमीटर के वर्ग के विजेताओं को 25-25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ सभी प्रतियोगियों को टी-शर्ट और प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग के धावक शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगी अपना पंजीयन कराने के लिए ironlife.in में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें...जल जगार महाउत्सव : 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन, सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोग

मरीन ड्राइव से शुरू होगी दौड़

मैराथन के लिए हरिभूमि-आईएनएच की टीम जुटी हुई है। मैराथन का प्रारंभ एक दिसंबर को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव से होगा। मैराथन में प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें स्कूल के साथ कॉलेज के विद्यार्थी और ओपन वर्ग के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। प्रदेश के धावक लगातार पंजीयन करा रहे हैं। सभी धावकों को प्रतियोगिता के लिए टी-शर्ट मुफ्त में दी जाएगी। इसी के साथ पदक और प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।

हिस्सा लेने पंजीयन कराना जरूरी

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को पंजीयन कराना जरूरी है। इसके लिए ironlife in जाकर अपना नाम व पता संबंधित जानकारी देने होगी। इसके बाद पंजीयन का नंबर आपको प्राप्त हो जाएगा। 10 किलोमीटर की एक दौड़ सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और दूसरी 5 किलोमीटर की दौड़ 7 बजे होगी।

प्रदेशभर से पहुंचेंगे धावक खिलाड़ी

मैराथन को लेकर सभी वर्गों के लोग पंजीयन करवा रहे हैं। बच्चे, युवा समेत पुरुष व महिलाएं भी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे। हर दिन प्रदेश के विभिन्न राज्यों से धावक बड़ी संख्या में अपना पंजीयन करवा रहे हैं। कॉलेज और स्कूली बच्चे भी जुड़ेंगे। बता दें कि मैराथन के जरिए फिट और सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लोगों को मैराथन से जोड़ने के लिए प्रदेश के धावक खिलाड़ी भी जागरूक कर रहे हैं। सामाजिक संस्था व विभिन्न समाज के लोग एक साथ मैराथन में स्वस्थ शरीर के लिए मिलकर दौड़ लगाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story