पीएम आवास के नाम पर ठगी : फोटो खिंचवाने के बहाने वृद्धा को लिया झांसे में, 2 लाख के गहने लेकर हुए फरार

Victim woman
X
पीड़ित महिला
बलौदाबाजार जिले में पीएम आवास योजना के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी हुई। ठग 2 लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पीएम आवास योजना के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी हुई। पीएम आवास का पैसा आ गया है बोलकर बुजुर्ग महिला को अपने झांसे में लिया। आरोपियों ने पीएम आवास के लिए फोटो खींचने के नाम पर उससे गहने उतरवाए और 2 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोहांसी गांव में आरोपियों ने प्रेम पांडेय (72) से ठगी की। उन्होंने पीएम आवास योजना के नाम पर वृद्धा को अपने झांसे में लिया। पीएम आवास का पैसा आ गया है इसके लिए फोटो खिंचाना है कहकर उन्होंने महिला से गहने उतरवाए। इसके बाद करीब 2 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story