पंचायत चुनाव : फरसगांव में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, मत पत्र में प्रत्याशी का नाम और चिन्ह गायब 

People sitting outside polling station
X
मतदान केंद्र के बाहर बैठे लोग
फरसगांव में वार्ड पंच चुनाव के मत पत्र में बड़ी त्रुटि सामने आई है। जहां वार्ड प्रत्याशी के मत पत्र में वार्ड पंच के प्रत्याशी का नाम और चिन्ह का प्रकाशन नहीं हुआ। 

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान जारी है। जहां फरसगांव में वार्ड पंच चुनाव के मत पत्र में बड़ी त्रुटि सामने आई है। जहां वार्ड प्रत्याशी के मत पत्र में वार्ड पंच के प्रत्याशी का नाम और चिन्ह का प्रकाशन नहीं हुआ। यह मामला विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 का है।

सरगुजा में दो गुटों के बीच हुई झड़प

वहीं सरगुजा जिले में वोटिंग के दौरान सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के ग्राम कोटछाल सलियापारा में प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। इस हंगामे के कारण मतदान प्रभावित हो गया और वोटिंग प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। मौके पर तैनात चुनाव ड्यूटी के अधिकारी और कर्मचारी स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं। वे दोनों पक्षों को समझाने और शांति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

undefined

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों हो रही बंपर वोटिंग

इसी बीच कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एलेंगनार से 6 किलोमीटर दूर झीरम में भी ग्रामीण बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं से लेकर बूढ़ों तक सभी में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच ग्रामीण दुर्गम रास्तों से उतरकर मतदान करने पहुंच रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story