CG Weather: तेज गर्मी का लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा बुरा असर, 40 के पार पहुंचा तापमान 

CG weather Today
X
CG Weather: बढ़ती गर्मी ने परेशानी बढ़ा दी है। पिछले तीन साल का आंकड़ा पार करते हुए इस पार पारा 40 के पार पहुंच गया है। तेज गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। 

रायपुर। इस बार गर्मी ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 38-39 डिग्री पर रहने वाला पारा अप्रैल के दूसरे ही दिन 40 के पार जा चुका है। पिछले 24 घंटो में डोंगरगढ़ सबसे गर्म रहा। डोंगरगढ़ में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री दर्ज किया गया।

बता दें कि, रायपुर में पिछले 10 साल के मुकाबले तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंच गया है। इस बार मध्यभारत में ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, न्यूनतम और अधिकतम तापमान के साथ बारिश और हीट वेव की संख्या भी ज्यादा रहेगी। रायपुर समेत राज्य में इसके संकेत शुरुआती दिनों में ही नजर आने लगी है।

people trying to escape the heat
गर्मी से बचने का प्रयास करते लोग

तेज गर्मी से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

दोपहर में इतनी तेज गर्मी होती है कि, सड़कों पर आवाजाही भी कम होने लगी है। तेज गर्मी का विपरीत असर भी लोगों के स्वास्थ्य पर होने लगा है। अगले चार दिनों में तापमान के बढ़ने की संभावना है। वहीं दूसरे सप्ताह के बाद मौसम में हल्के बदलाव के आसार हैं। इसके बाद पारा तेज रफ्तार से बढ़ेगा। अप्रैल माह के अखरी सप्ताह तक तापमान 46.1 दिग्री तक पहुंच सकता है।

effect of heat
गर्मी का असर

बाहरी क्षेत्रों में अधिक गर्मी

शहरी इलाकों की तुलना में आउटर इलाकों में ज्यादा गर्मी है। इसकी वजह वहां की आबादी और हरियाली का कम होना है। दोपहर तक लू का असर देखने को मिलता है। पिछले सप्ताह आउटर एरिया नवा रायपुर का तापमान राज्य में सर्वाधिक रहा। वहीं राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, रायपुर 40.3, बिलासपुर 39.2, अंबिकापुर 36, जगदलपुर 39.2 और दुर्ग में 39.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story