आपातकाल स्मृति दिवस : सीएम हाउस में मीसाबंदियों का सपरिवार सम्मान, सीएम बोले- पूरी पेंशन अब एक साथ मिलेगी

Emergency Memorial Day
X
आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ
सेनानियों को सपरिवार के साथ सीएम निवास पर आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे और मीसाबंदियों पर पुष्पवर्षा की है।

रायपुर- आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ मनाई गई है। जिसमें मीसाबंदियों के लिए सम्मान समारोह रखा गया है। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों को सपरिवार के साथ सीएम निवास पर आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह में सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे और मीसाबंदियों पर पुष्पवर्षा की है। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री ओपी चौधरी मौजूद हैं।

सीएम साय का संबोधन-

मीसाबंदियों के सम्मान कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि, आपातकाल की याद में 'काला दिवस' मनाते है। लोकतंत्र के सेनानियों को नमन करता हूं। इस देश में आपातकाल थोपा गया था। इंदिरा गांधी ने PM बने रहने के लालच में आपातकाल लगाया था। इस दौरान गिरफ्तार किये गए लोकतंत्र सेनानियों को जेल में रखा गया था।

अधिकारों को छीनने का कार्य कांग्रेस ने किया

सीएम साय ने कहा कि, लोकतंत्र के अधिकारों को छीनने का काम कांग्रेस ने किया है। हालांकि इस कार्यक्रम के जरिए लोकतंत्र सेनानियों को जोड़ने का काम हो रहा है, ये अच्छी पहल है। पिछली सरकार ने मीसाबंदियों की पेंशन बंद कर दी थी। हमारी सरकार ने पेंशन शुरू की है। पांच साल की रोकी पेंशन एक साथ देने का काम किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story