ED की चार्जशीट में बघेल का नाम : पूर्व CM ने ट्विट कर कहा- यह राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा

former cm bhupesh baghel
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महादेव ऐप काफी सुर्खियों में रहा। इसमें तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल का नाम भी आया। अब ED की चार्जशीट में भी उनके नाम का उल्लेख है।

रायपुर। महादेव ऐप घोटाले को लेकर ईडी की चार्जशीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, चार्जशीट में मेरा नाम राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर लोगों को गिरफ्तार कर रही है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि, ईडी दबावपूर्वक मेरे और सहयोगियों के खिलाफ बयान दिलवा रही है। मुझ पर लगाए गए पैसों के लेन-देन के आरोप भी निराधार हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जिस असीम दास के पास से पैसे बरामद हुए हैं उसने खुद हस्तलिखित बयान में कहा कि, उसने कभी किसी राजनेता को पैसे नहीं पहुंचाए।

bhupesh baghels tweet

ये है पूरा मामला
दरअसल, महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। इस दौरान खुलासा हुआ है कि, विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। ईडी की मानें तो असीम दास ने अपने बयान में कहा कि, महादेव ऑनलाइन बुक के एक प्रमोटर शुभम सोनी ने भूपेश बघेल को कैश पहुंचाने का काम सौंपा था।

ईडी की चार्जशीट में सीएम भूपेश का भी नाम शामिल
ईडी ने जांच के आधार पर चार्जशीट जारी किया। इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story