पुलिस की कार्रवाई : दुर्ग में पकड़ाई एमपी से लाई जा रही शराब की 500 पेटियां, सात आरोपी गिरफ्तार

चेकिंग अभियान के दौरान दुर्ग जिले से शराब की 500 पेटियां जब्त की गई। पुलिस ने सातों आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

Updated On 2025-02-08 11:14:00 IST
गिरफ्तार आरोपी

आनंद ओझा- दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान अलग-अलग जिलों से बड़ी मात्रा में शराब के खेप बरामद किए गए हैं। वहीं शनिवार को पुलिस ने दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक से 500 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब जब्त कर सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह मामला पाटन थाना क्षेत्र का है।

बेमेतरा में पकड़ाई थी शराब की बड़ी खेप 

वहीं शुक्रवार को बेमेतरा जिले में भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया था। शराब की पेटियां मध्यप्रदेश से मंगवाई गई थी। जिसे चुनाव में खपाने की तैयारी थी। इससे पहले ही पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं एक दिन पहले भी बेमेतरा में ही पुलिस ने शराब की 554 पेटियां बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। 

मध्यप्रदेश से की जा रही शराब की तस्करी

उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार शराब की खेपें जब्त की जा रही हैं। अवैध शराब की तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही है। हालांकि, पुलिस सक्रिय है और लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। 

Similar News

एकलव्य विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी दबिश: अपर कलेक्टर को बच्चों ने बताया अपना दर्द, कार्रवाई की मांग

लामनी बर्ड पार्क में पहुंच रहे नए मेहमान: बुद्धिमान ब्लू गोल्ड मकाऊ और नकल करने में माहिर अफ्रीकन ग्रे पैरट्स

धर्मांतरण से परेशान ग्रामीण पहुंचे थाने: बोले- पुलिस प्रशासन ध्यान दे, वरना हम लोग बरतेंगे सख्ती