डॉक्टर ने की मरीज की पिटाई : इलाज कराने गया था युवक, हंगामे के बाद एफआईआर दर्ज

Khamhariya police
X
खम्हरिया थाना
बेमेतरा जिले में इलाज कराने गए युवक की डॉक्टर ने पिटाई कर दी। वहीं देर रात हंगामे के बाद डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में इलाज कराने गए युवक की डॉक्टर ने पिटाई कर दी। कुत्ते के काटने के बाद युवक अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचा था। जहां पर डॉक्टर ने इलाज के बदले युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामला खम्हरिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को कृष्ण कुमार पटेल ने थाना पहुंचकर डॉक्टर अजीत नायक के खिलाफ शिकायत की। वहीं देर रात डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराज पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी हंगामें के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें... ट्रेलर से टकराई बस. चालक की मौत, 16 यात्री घायल

नहर में तैरती मिली महिला की लाश

इधर, धमतरी जिले के महानदी मुख्य नहर पर अज्ञात महिला की तैरती हुई लाश दिखी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की महिला के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान है। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि,नहर में मिली महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौत का कारण अज्ञात है। मामला कुरुद थाना क्षेत्र के डांडेसरा गांव की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story