नाबालिग समेत तीन व्यापारियों की मौत :  डिज्नीलैंड में लगाया था स्टॉल, अंडा-चिकन खाने से बिगड़ी तबीयत 

Food poisoning caused by eating chicken and eggs
X
अंडा-चिकन खाने से हुआ फूड प्वाइजनिंग
कोरबा जिले में यूपी से आए 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में यूपी से आए 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। दरअसल, तीनों यहां पर व्यापार करने आए थे। इन्होंने डिज्नीलैंड मेले में अपना स्टॉल लगाया था। देर रात खाना खाने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई और सुबह अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

DISNEY LAND
डीज्नीलैंड मेला

मिली जानकारी के अनुसार, सोहेल खान (12), समीर खान (21) और अनिल कुमार पांडेय (28) डिज्नीलैंड मेले में कारोबार करने आए थे। सहकर्मी रियाज खान ने बताया कि, देर रात मेला खत्म होने के बाद वे अपने-अपने कमरे में आ गए। फिर उन्होंने अंडा और चिकन बनाकर खाया। इसके बाद अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा और उल्टी-दस्त शुरू हो गई। तीनों को फौरन अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि, इनकी मौत फूड पॉइजनिंग के कारण हुई होगी।

तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। वहीं उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story