तीन नन्हीं बच्चियों की सहृदयता : अपने-अपने गुल्लक में जमा पैसे निकालकर सीएम साय को कर दिया दान, बच्चों की शिक्षा में खर्चने का आग्रह

Both the girls handing over money to CM Vishnudev Sai for education
X
शिक्षा के लिए सीएम विष्णुदेव साय को पैसे सौंपती दोनों बच्चियां
कर्मा जयंती के अवसर पर तीन बहनों ने गुल्लक के इकट्ठे किये गए पैसे शिक्षा के लिए दान कर दिए हैं। तीनों बहनें अपने माता- पिता की सालगिरह पर उन्हें उपहार देना चाहते थे।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में कर्मा जयंती के अवसर पर तीन बहनों ने गुल्लक के इकट्ठे किये गए पैसे शिक्षा के लिए दान कर दिए हैं। तीनों बहन ख़ुशिका साहू कक्षा 4 थी, गरिमा साहू कक्षा 6 वीं और झलक साहू कक्षा 8 वीं पढ़ती है। गांव भैसमुंडी मगरलोड धमतरी की ये तीनों बहनों ने अपने माता- पिता के 15 वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए उन्हें उपहार भेंट कर सरप्राइस देना चाहते थे, जिसके लिए पैसे की जरूरत थी। इसलिए तीनों ने अपने मिट्टी के गुल्लक तोड़ कर पैसे जुटा लिए।

जब यह जानकारी माता रंजीता साहू- पिता तुमनचंद साहू को हुई तो दोनों ने बच्चों को दान और समर्पण का महत्व बताने हेतु गुल्लक से निकले 15810 रूपये को समाज के जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई हेतु दान करने को कहा, जिसे बच्चों ने मान लियाI तुमनचंद साहू ने बताया कि, जब उन्हें पता चला की बच्चों ने 15 शादी सालगिरह पर पार्टी करने की तैयारी के लिए गुल्लक तोड़ के पैसे इकट्ठे किए हैं। तब मुझे लगा कि शिक्षा और संस्कार समाज का आधार वाली प्रेरणा को अब बच्चों को सिखाया जाय। अतः जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए बनी समिति मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन को पैसा को दान करने का सुझाव दिया और मां कर्मा के जयंती के अवसर पर कर्मा धाम रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में खुशिका साहू, गरिमा साहू, झलक साहू ने सीएम विष्णुदेव साय को गुल्लक के पैसे 15810 रुपए भेंट किए।

सीएम साय ने शिक्षा समिति को दिए पैसे किए दान

इन पैसों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा लिए बनी समिति मां कर्मा प्रतिभा प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश साहू को सुपुर्द किया। सभी सदस्यों ने बच्चों के द्वारा किए आदर्श प्रेरित कार्य के लिए शुभकामनाएं और समिति के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story