भालू के शावक का शव मिला : शरीर पर चोटों के मिले निशान, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

bear cub carcass
X
भालू के शावक का मिला शव
छत्तीसगढ़ में भालूलैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन परिक्षेत्र में एक शावक भालू की मौत हो गई है। उसकी लाश ग्रामीणों ने देखी।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले में 3 माह के नर शावक भालू का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि, भालुओं के संघर्ष में चोट लगने से नर शावक भालू की मौत हुई होगी। पूरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र का है।

pendra

मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वन मंडल के लटकोनीखुर्द गांव के पास जंगल में जब ग्रामीण अपने मवेशी चराने के लिए गए हुए थे। तो वे लोग वहां पर भालू के एक नर शावक का शव देखा गया। वहीं भालू के नर शावक के शरीर मे कुछ चोट के निशान भी ग्रामीणों के ने देखा । इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची।

ग्रामीणों को जंगल में भालुओं के बीच संघर्ष की सुनाई दी आवाज

डीएफओ शशि कुमार को इसकी जानकारी दी गई और मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना भी किया गया। इसके साथ ही वन मंडल अधिकारी की मौजूदगी में शावक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि, रविवार शाम को जंगल की ओर से भालुओं के आपसी लड़ाई की आवाजें जंगल से आ रही थी। फिलहाल वन की टीम जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story