सबसे बड़ी मुठभेड़ : मारे गए 31 में 16 नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bodies of slain Naxalites
X
मारे गए नक्सलियों के शव
दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें 31 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें 18 पुरूष और 13 महिला वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें 31 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें 18 पुरूष और 13 महिला वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। मृत नक्सलियों में 25 लाख की इनामी DKSZC और पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है। इनमे से 16 नक्सलियों की शिनाख्तगी कर ली गई है।

मारे गए नक्सलियों के नाम हैं-

  1. नीति, DKSZC
  2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम
  3. मीना माडकम, डीवीसीएम
  4. अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  5. सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  6. बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6
  7. सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
  9. फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  10. बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  11. सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  12. जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6
  13. रामदेर, एसीएम
  14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम
  15. जमली एसीएम
  16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी

इन 16 नक्सलियों पर 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित था। वहीं अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।

नक्सलियों के पास से ये हथियार बरामद किये गए हैं

  1. LMG Rifle - 01 No
  2. AK 47 Rifle - 04 No
  3. SLR Rifle - 06 No
  4. INSAS Rifle - 03 No
  5. Rifle .303 Total - 02 No
  6. Many other calibre rifles and locally fabricated weapons बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़ें... सबसे बड़ी मुठभेड़ : भीषण जंगलों से पैदल कांधे पर नक्सलियों के शव लादे लौट रहे हैं जवान, देखिए VIDEO

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story