सबसे बड़ी मुठभेड़ : अब तक 31 शव बरामद, पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड कमांडर कमलेश के भी मारे जाने की खबर

Dantewada Narayanpur Encounter, Naxalite Kamlesh Killed, Niti Urmila Killed,
X
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को सुरक्षाबल ले जाते हुए
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ रीजन में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर कमलेश उर्फ आरके और नीति उर्फ उर्मिला के भी मारे जाने की खबर है। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। शुक्रवार को दिनभर चले छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी नक्सल मुठभेड़ में पांच राज्यों के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर कमलेश उर्फ आरके और नीति उर्फ उर्मिला के भी मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य कमलेश, पांच राज्यों में मोस्ट वांटेड था। वह स्पेशल जोनल कमेटी मेम्बर और प्रवक्ता था। वहीं नीति उर्फ उर्मिला, बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके की रहने वाली थी। वहीं कमलेश मूलतः आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

Commander Kamlesh and Neeti alias Urmila
नक्सली कमांडर कमलेश और नीति उर्फ उर्मिला

पढ़ा-लिखा था कमांडर कमलेश

नक्सली कमांडर कमलेश के बारे में बताया जा रहा है कि, वह सिविल आईटीआई का छात्र रहा है। मुख्य रूप से कमलेश नार्थ बस्तर, नालगोंडा डिवीजन, ओडिश बॉर्डर और मानपुर इलाके में सक्रिय था। इस मुठभेड़ में अब तक 31 शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए हैं। वहीं LMG, AK47, SLR, INSOS, और 303 जैसे हथियार बरामद किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story