दंतेवाड़ा में बांध फूटा : शहर के कई मोहल्लों में घुसा पानी, 50 मकानों को पहुंची क्षति 1 बच्चा लापता

Dantewada district
X
पानी - पानी शहर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लगातार बारिश के चलते बांध फूट गया है। बांध का पानी तेज गति से शहर की ओर पहुंच रहा है।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार की शाम एनएमडीसी का एक बांध फूट गया है। बांध का पानी दंतेवाड़ा शहर में भरने लगा है। बांध फूटने से पानी इतनी तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है, जिसमें कई गाडियां और मकान भी बह गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार बारिश से किरंदुल में CISF कैंप के पास बना एनएमडीसी का डैम फूट गया। किरंदुल शहर में डैम का पानी घुसने से तबाही का मंजर है। शहर के वार्ड क्रमांक 1 और 2 सबसे अधिक छति पहुंची है। बताया जा रहा है कि, 50 से ज्यादा मकानों में बांध का पानी घुस गया है। एक 6 साल के मासूम बच्चे के भी गायब होने की खबर है। बांध फूटने के बाद उपजे हालात पर दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा है कि, मौके पर टीम मौजूद है। हर तरह से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

बारिश में ढह गए कई मकान
बारिश में ढह गए कई मकान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story