ठगों पर पुलिस का शिकंजा : चार गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर महिला से की थी लाखों की ठगी

Cyber fraud, four arrested, Balodabazar News, chhattisgarh news 
X
गिरफ्तार आरोपी
डिजाइनर महिला के साथ मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर 3 लाख 48 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में इंटीरियर डिजाइनर महिला के साथ मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर 3 लाख 48 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ठग खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे।

इस ठगी का खुलासा करते हुए बलौदाबाजार एडिशनल एस पी हेम सिंह सिदार ने बताया कि, ठग ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताकर महिला को फोन किया और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी। डर के कारण महिला ने 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच क्यूआर कोड स्कैन कर विभिन्न खातों में कुल 3.48 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

बिहार और ओडिशा से पकड़ाए आरोपी

जैसे ही मामले की शिकायत दर्ज हुई, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी लोगों को डराकर, क्रेडिट कार्ड बकाया, सीबीआई जांच या कोर्ट वारंट का डर दिखाकर ठगी करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि, आरोपियों ने म्यूल खातों (फर्जी खातों) का इस्तेमाल कर ठगी की रकम निकाली थी। गिरफ्तार आरोपियों को धनबाद (बिहार) और नयागांव ओडिशा से पकड़ा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story