राजिम में उमड़ी भक्तों की भीड़ : कुलेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे भक्त, हर- हर महादेव के जयकारे से गूंजा मंदिर 

devotees doing anointment
X
अभिषेक करते भक्त
शिव नगरी राजिम में कल रात से ही श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया है। जहां पहले दिन कुलेश्वर महादेव में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

सोमा शर्मा- राजिम। सावन पवित्र महीना शुरू हो गया है और आज पहला सोमवार है। प्रदेश की शिव नगरी राजिम में कल रात से ही श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया है। जहां पहले दिन कुलेश्वर महादेव में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं गरियाबंद जिले कई शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है।

राजिम के त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ के मंदिर में भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है। सुबह से ही भक्त कुलेश्वर मंदिर पहुंचकर शिव जी की पूजा अर्चना जलाभिषेक कर रहे है. पूरे सावन महीने में दूर -दूर से भक्त राजिम पहुंचकर शिव जी के दर्शन करते है। नवापारा राजिम में मौजुद पंचकोशी धाम की यात्रा के दौरान भक्तों का अंतिम पड़ाव कुलेश्वर महादेव का मंदिर ही होता है।

हर- हर महादेव के जयकारे से गूंजा मंदिर

श्रीकुलेश्वर नाथ महादेव का दरबार हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुजारियों द्वारा क्रमवार दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है। महिलाएं एवं युवतियां पूरे विधिविधान के साथ दूध और पवित्र जल से भोलेनाथ को स्रान करा आरती और भोग चढ़ाते हुए भोलेनाथ को प्रसन्न करते दिखी। भगवान शिव के प्रिय कनेर फूल, धतूरा ,बेल, बेल पत्र से पूजन कर भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने आशीर्वाद मांगा। महिलाओं और युवतियों की श्रद्धा भक्ति देखते ही बन रही थी।

भक्तों का लगा रहा तांता

इसी तरह गरियाबंद जिले में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे भूतेश्वर महादेब, बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लग गया रहा। इसके अलावा ब्रह्मचर्य आश्रम, नवापारा के राधाकृष्ण मंदिर, भूतेश्वर नाथ, मामा भांजा, सोमेश्वर नाथ के अलावा पंचकोशी धाम के कोपेश्वर नाथ, फणेश्वर नाथ, ब्रम्हणेश्वर नाथ, पटेश्वर नाथ, चंपेेश्वर नाथ मंदिरों में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर अपनी मनोकामना मांगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story