स्ट्रांग रूम में आरक्षक ने की आत्महत्या : ईवीएम की सुरक्षा के लिए था तैनात, जिला प्रशासन में मची खलबली 

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
धमतरी में निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में एक आरक्षक ने सर्विस राइफल एसएलआर से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।

धमतरी। धमतरी में निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में एक आरक्षक ने सर्विस राइफल एसएलआर से खुद को गोली मार ली। आरक्षक को ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। घटना के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट परिसर के नजदीक मंगलवार दोपहर कंपोजिट बिल्डिंग स्थित स्ट्रांग रूम में तैनात गार्ड ने सर्विस राइफल एसएलआर से खुद पर गोली चलाई। घटना के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है

मृतक का नाम सालिक पात्रे बताया जा रहा है। उसे ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। इस दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story