जशपुर में कड़ाके की ठंड : 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, जनजीवन अस्त व्यस्त 

Minimum temperature reached 4 degrees in Jashpur
X
जशपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
जशपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीती रात जिले का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं के पंडरापाठ में तापमान रहा 4 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में हुए गिरावट के चलते पंडरापाठ के खेत खलिहानों और गाड़ियों के ऊपर ओस जमकर बर्फ बन गई है। वहीं इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

jashpur
जशपुर के कई इलाकों पड़ रही कड़ाके की ठंड

मैनपाट में कड़ाके की ठंड

वहीं अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण पिछले दिनों यहां का तापमान 6.9 डिग्री पारा पहुँच चुका था। तो वहीं मैनपाट में भी पारा 3 डिग्री चला गया था । साथ ही मैनपाट के कई क्षेत्रों में ओस की बूंद गिरने से पेड़- पौधों में जम गई थी। जिससे प्रकृति का सुंदर नज़ारा भी देखने को मिल रहा था।

हड्डियां गला देने वाली ठंड में उत्तरी हवा के प्रवाह को सरगुजिया ठंड भी पलटवार कर रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लोग दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सभी स्कूलों के समय पर बदलाव किया था । पिछले 48 घंटों में रात के तापमान में आई 5.6 डिग्री की गिरावट आई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story