सीएम ने धमतरी को सौंगातो से नवाजा : 55.15 करोड़ के कामों का लोकार्पण और 39.11 करोड़ के कामों का शिलान्यास

CM Vishnu Deo Sai
X
सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले में 55.15 करोड़ रुपए की सौगात दी है। कई अहम कार्यों का शिलान्यास किया है।

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले में 55.15 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया है। इसमें 16.04 करोड़ रुपए के 101 कार्यों का लोकार्पण और 39.11 करोड़ रुपए के 21 कार्यों का शिलान्यास हुआ है। इस मौके पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार मौजूद रहे।

बता दें, मुख्यमंत्री साय ने इन कार्यों में नगर निगम धमतरी के तहत 10 करोड़ 31 लाख 80 हजार रूपये की लागत के 77 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग धमतरी के 2 करोड़ 64 लाख 40 हजार रूपये के 9 कार्य, कृषि विभाग के तहत एक करोड़ 10 लाख 29 हजार रूपये के 3 कार्य, 98 लाख 24 हजार रूपये के 5 कार्य, लोक निर्माण विभाग धमतरी के तहत 53 लाख 41 हजार रूपये की लागत के एक कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के तहत 36 लाख 17 हजार रूपये की लागत के 4 कार्य और वन विभाग के तहत 9 लाख 50 हजार रूपये की लागत के 2 कार्यों को शामिल किया है।

cm in dhamtari

जल प्रबंध संभाग के तहत किस-किस का निर्माण

मुख्यमंत्री ने जल प्रबंध संभाग रूद्री के तहत 12 करोड़ 92 लाख 01 हजार रूपये की लागत के 2 कार्य, लोक निर्माण विभाग धमतरी के तहत 11 करोड़ 19 लाख 57 हजार रूपये की लागत के 3 कार्य, नगर निगम धमतरी के 11 करोड़ 95 हजार रूपये के 14 कार्य, विद्युत विभाग के 3 करोड़ 78 लाख 91 हजार रूपये की लागत के एक कार्य के अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी के 19 लाख 96 हजार रूपये की लागत के एक कार्य का शिलान्यास किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story