सीएम साय का रायपुर-दुर्ग दौरा: विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़ 

cm vishnudeo sai
X
सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे संत विजय कौशल महाराज की कथा में भी शामिल होंगे। चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं 28 जनवरी को जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आएंगे।

सीएम साय आज शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है। शाम पांच बजे वे प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित श्री रामकथा में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा
वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस लिया है। बीजेपी शहर से लेकर गांव तक वोटर्स को साधने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 28 जनवरी को जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वे बस्तर लोकसभा के सुकमा में क्लस्टर की बैठक लेंगे। वहीं राजनांदगांव में भी बैठक और सभा को संबोधित करेंगे।

राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आज
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बैठक का आज दूसरा दिन है। राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई। PCC प्रभारी सचिन पायलट और रजनी पाटिल समेत समिति के सदस्य मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story