शाह से मिले साय : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की प्रदेश सरकार के कामकाज पर चर्चा

CM Sai met Union Home Minister Amit Shah
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात की और उन्हें पीएम बनने की बधाई दी। सीएम श्री साय ने तक़रीबन 20-25 मिनट तक उनसे बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बातचीत की है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट और माओवादी विरोधी अभियानों की जानकारी दी। वहां से निकलकर उन्होंने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सांसदों से संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई सांसदों से मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ विजन 2047 और नक्सल अभियानों की दी जानकारी

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने पीएम मोदी को अमृतकाल और छत्तीसगढ़ विजन 2047, ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पिछले 6 महीने में नक्सल विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। साथ ही उन्होंने नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वो गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए निकल चुके हैं।

दिल्ली से लौटते ही हो सकता है नए मंत्रियों के नाम का ऐलान

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री श्री साय दिल्ली से लौटने के बाद नए मंत्रियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में मंत्रियों का शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि, दो दिन पहले सीएम ने राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की थी, तभी से साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा तेज है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story