सीएम की सुरक्षा संभालेंगे लाल उमेंद सिंह : श्यामलाल धावड़े प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कार्पोरेशन बनाए गए

X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा अब आईपीएस डॉ. लाल उमेंद सिंह के हाथों में होगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ. लाल उमेंद सिंह को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिममा संभाल रहे प्रफुल्ल ठाकुर को सेनानी चौथीं वाहिनी माना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं आईपीएस राजेश अग्रवाल को डा. लाल उमेंद सिंह की जगह बलरामपुर का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही बस्तर के कमिश्नर श्यामलाल धावड़े प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कार्पोरेशन नियुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।




