मेचका में सिविक एक्शन प्रोग्राम : जवानों ने ग्रामीणों में बांटा जरूरत का सामान, महिलाओं को दी निःशुल्क दवाइयां

Dhamtari News, Chhattisagrh News In Hindi, CRPF
X
ग्रामीणों को जरूरत का सामान बांटते हुए जवान
नगरी ब्लाक के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बल के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का ईलाज कर निःशुल्क दवाइयां गई दी। 

अंगेश हिरवानी - नगरी। धमतरी जिले के अन्तिम छोर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मेचका में सिविक एक्शन प्रोग्राम का अयोजन किया गया। यह आयोजन सीआरपीएफ के द्वारा कराया गया। इस मौके पर मेचका सहित अरसीकन्हार और खलगढ़ के ग्रामीणों को कंबल, साड़ी, लूंगी, गमछा, ग्लास और चप्पल बांटे गए। वहीं पढ़ाई करने वाले स्कूली बच्चों के लिए पेन, पेंसिल और शार्पनर सहित अन्य जरूरी सामान वितरण किए गए।

इसके साथ ही डॉ. देवि नेनी तपस्वीनी चिकित्सा अधिकारी इऔर सीआरपीएफ 211 बटालियन ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज किया। महिलाओं को निःशुल्क दवाइयां भी गई दी। मुख्य अतिथि विजय प्रताप कमांडेंट 211 बटालियन ने कहा कि, इस तरह के आयोजन से हम सभी में अच्छा समन्वय बना रहता है। साथ ही बच्चों को खूब मेहनत कर अच्छी पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किए।

इसे भी पढ़ें... 50 नक्सलियों ने किया समर्पण : सीएम साय बोले- आतंक का रास्ता छोड़ने वालों के पुनरुत्थान को सरकार तत्पर

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान रंजन कुमार बहाली द्वितीय कमान अधिकारी 211 बटालियन, संतोष कुमार सहायक कमांडेंट, जीडी दीनानाथ कंपनी कमांडर सहित जवान सहित मेचका सरपंच जीवन लाल नाग, उपसरपंच परमात्मा कुंजाम, पूर्व सरपंच बिमला धुर्वासहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story