50 नक्सलियों ने किया समर्पण : सीएम साय बोले- आतंक का रास्ता छोड़ने वालों के पुनरुत्थान को सरकार तत्पर

50 Naxalites surrendered, bijapur, CM Vishnudev Sai tweet, Raipur news, chhattisgarh news 
X
लाल आतंक का सरेंडर
बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इस बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जवानों को बधाई दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इस बड़ी कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जवानों को बधाई दी। उन्होंने लिखा- हमारी नई आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति - 2025 का परिणाम है कि, बीजापुर जिले में कुल 50 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों का आत्मसमर्पण किया जाना ऐतिहासिक है। इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई। नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब बंदूक छोड़कर पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतेय है।

मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा तय है

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद का खात्मा तय है। इसके तहत डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अब तक 2200 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और आत्मसमर्पण किया है, साथ ही अब तक 350 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

इनके पुनरुत्थान के लिए सरकार तत्पर

बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार, लाल आतंक का दामन छोड़ शांति के रास्ते पर लौटने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story