सीएचओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर : तीन सूत्रीय मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मरीजों की और बढे़ेंगी मुश्किलें

bemetra
X
स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर  स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है। अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन  कर रहे हैं।

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गुरूवार को अनिश्चितकालीन पर चले गए। लंबित मानदेय, स्थानांतरण, सहित अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे स्वास्थ्य विभाग की डेली ओपीडी, ऑनलाइन डेटा, ग्रामीण स्वास्थ्य हेल्थकैम्प टेलीमेडिसिन जैसी योजनाएं ठप्प हो गई हैं।

दरअसल, जिला मुख्यालय तहसील कार्यालय के पास स्वास्थ्य अधिकारी धरना दे रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय आह्वान पर आज से जिले के चारों ब्लॉक बेमेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़ के सीएचओ अपने तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमे लंबित मानदेय भुगतान, गृहजिला स्थानांतरण और 8 किलोमीटर की दायरे में रेसीडेंस और कांकेर जिला संयोजक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की बहाली की मांग कर रहे हैं।

मानदेय नहीं मिलने से स्वास्थ्यकर्मी परेशान

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि, मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक, मानसिक और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं । वही इनके हड़ताल में जाने से डेली ओपीडी, ऑनलाइन डेटा, ग्रामीण स्वास्थ्य हेल्थकैम्प, टेलीमेडिसिन और केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण योजना प्रभावित हो रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story