राजभवन पहुंचे सीएम साय :  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात, विधानसभा समेत कई मुद्दों को लेकर की चर्चा 

CM Sai met Governor Vishwabhushan Harichandan
X
सीएम साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से की मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और विधानसभा समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और विधानसभा समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की। राजभवन पहुंचकर सीएम श्री साय ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया और उनसे बातचीत की।

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि “आज राजभवन में माननीय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया.”

कुलपतियों की नियुक्ति पर मचा सियासी घमासान

वहीं विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, RSS-BJP विचारधारा से जुड़े लोगों को कुलपति बनाया जा रहा है। उनके इस आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार करते हुए कहा कि, भूपेश बघेल ऐसे अनर्गल आरोप लगाना बंद करें। सभी विश्वविद्यालयों में योग्य और अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जा रही है।

निर्वाचन प्रणाली को लेकर लिए जा रहे सुझाव

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। वार्डों के परिसीमन के लिए निर्देश दिए गए हैं और निर्वाचन की प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। जल्द ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली पर फैसला हो जाएगा।

दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया

सीएम विष्णुदेव साय आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से करेंगे। इसको लेकर डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, दोनों प्रदेश के संवैधानिक मुखिया हैं। गवर्नर और सीएम साय के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होती हैं। मंत्रिमंडल में बदलाव मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्यमंत्री सही समय पर इस संबंध में सही निर्णय लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story