छत्तीसगढ़ में विकास के लिए रेलवे को मिलेंगे 7 हजार करोड़ : सीएम साय ने कहा- 'डबल इंजन की सरकार है' तो सब संभव है...

File Photo
X
रेलवे विकास के लिए लगभग 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।
बजट में छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास की बात भी कही गई है।

रायपुर- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया था। 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया है। इस बजट में छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास की बात भी कही गई है। रेलवे विकास के लिए लगभग 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार थी तो 311 करोड़ मिलते थे, अब मोदी सरकार में 7 हजार करोड़ मिलेंगे...यही तो डबल इंजन की सरकार है।

ट्वीट कर क्या लिखा...

मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट कर लिखा कि, 2009 से 2014 तक जब कांग्रेस सरकार थी, तब रेलवे के विकास के लिए ₹311 करोड़ मिलते थे। आज पीएम मोदी की सरकार है तो रेलवे विकास के लिए लगभग ₹7000 करोड़ मिले हैं।

रेलवे कॉरिडोर में खर्च किए जाएंगे...

बजट पेश होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बताया कि, छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। ये सुविधा तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर में खर्च करने के लिए दी गई है। जिसमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर के कार्य में राशि लगाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story