बजट पर बोले बघेल : कहा- नितिश और नायडू के धमकाने का दिखा असर, सरकार बचाने के लिए किया समझौता

Former CM Bhupesh Baghel
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह बजट कुर्सी बचाने वाला बजट है। नितीश और नायडू ने धमकाया है, उसका असर दिखा है। 

रायपुर। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को बजट प्रस्तुत किया गया। बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह बजट कुर्सी बचाने वाला बजट है। नितीश और नायडू ने धमकाया है, उसका असर दिखा है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार बचाने के लिए समझौता किया यह स्पष्ट दिख रहा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने इतनी सीटें दी लेकिन दोनों राज्यों को कुछ नहीं मिला।

वनमंत्री केदार कश्यप किया आभार व्यक्त

छत्तीसगढ़ शासन के वनमंत्री केदार कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट देश के विकास को गति देने वाला बजट है। इस बजट में कृषि योजनाओं को और अधिक गति देने जो प्रावधान किए गए हैं उनका लाभ हमारे किसान भाइयों को मिलेगा।

बजट सर्वस्पर्शी, बस्तर को बड़ी सौगात

वनमंत्री श्री कश्यप ने वित्तमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की वित्त मंत्री की दूरगामी सोच ने बजट को सर्वस्पर्शी बनाया है। इस बजट में बस्तर संभाग की महत्वपूर्ण मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर 233 किलोमीटर रेल लाइन के लिए बजट राशि का प्रावधान किया गया है। यह हम सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है। इस बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर अधिक फोकस किया गया है। ग्रामीण विकास के लिए अधिक बजट का प्रावधान करके ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है।

मुद्रा लोन की राशि में वृद्धि, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का मौका

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने के प्रधानमंत्री जी का फैसला युवाओं को रोजगार देने को दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 3 करोड़ और मकान बनाए जाने को बजट में शामिल करना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story