BSF जवान की मौत : कैंप से महज 300 मीटर दूर मिली लाश, गोली लगने से हुई मौत

BSF jawan
X
BSF जवान की मौत
नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में रोड ओपनिंग की ड्यूटी पर लगे बीएसएफ जवान की मौत हो गई है।

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में BSF के जवान की मौत हो गई है। जवान का शव कैंप से लगभग 300 मीटर की दूरी पर पाया गया है। जवान का नाम मदन कुमार बताया गया है। वह BSF की 94वीं बटालियन में पदस्थ था। घटना कांकेर थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि, मदन कुमार अपने साथी जवान के साथ सर्चिंग पर निकला था। इस दौरान वह अपने साथी को पेट खराब होने की बात बताकर जंगल की ओर गया, लेकिन बहुत देर तक वापस नहीं लौटा। उसका शव कैंप से थोड़ी दूर पर मिला। जवान के पास उसकी सर्विस राइफल भी मिली है, जिससे आत्महत्या या हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने नक्सली वारदात से इनकार किया है और मामले की जांच कर रही है।

2-2 जवानों की लगी थी ड्यूटी

कांकेर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि, रोड ओपनिंग पार्टी में 2-2 जवानों की ड्यूटी लगी थी। मदन जब जंगल की ओर वापस नहीं आया तो साथी ने अपने कमांडर को इसकी सूचना दी। इसके बाद कमांडर और अन्य साथियों ने उसकी तलाश की, तो उसका शव मिला। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story