CG Crime News: भाभी के लिए भाई का मर्डर, मामला अवैध संबंध का; अंतिम संस्कार के दौरान ऐसे खुला राज

brother accused of murder
X
हत्या का आरोपी भाई
CG Crime News: कवर्धा जिले में एक युवक ने भाभी से अवैध प्रेम संबंध के चलते अपने ही बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि, आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध था।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला निकलकर सामने आया है। जहां एक युवक ने भाभी से अवैध प्रेम संबंध के चलते अपने ही बड़े भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि, आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध था। जिसकी भनक उसके बड़े भाई को लग गई थी, जिसके बाद उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कुकदूर थाना इलाके के अंतर्गत बांगर गांव में 7 मार्च की रात को बिरसु राम सैयम की हत्या उसके ही छोटे भाई ने कर दी थी. मृतक करीब 1 महीने बाद अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि वह काफी नशे में था और घर आकर सो गया था। नशे का फायदा उठाते हुए 21 साल के उसके छोटे भाई भीम सैयम ने मालिश करने के बहाने उसका गला दबा दिया। हत्या करने के बाद आरोपी भीम हत्या करने के बाद सुबह करीबी लोगों के साथ भाई का अंतिम संस्कार करने कब्रिस्तान भी पहुंच गया।

लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
आरोपी जब वह शव को दफनाने के लिए कब्र खोदने लगा तो किसी रिश्तेदार ने उससे भाई के मौत की वजह पूछी। इसी बीच आरोपी ने घबराते हुए कहा कि, ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है। जिस पर गांव वालों को शक हुआ जिसके बाद आरोपी लाश को वापस लेकर घर आ गया। इसी बीच पुलिस को लोगों ने जानकारी दे दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बिरसु राम की मौत का कारण गला घोंटना पाया गया।

भाभी के साथ था प्रेम संबंध
पुलिस ने इस घटना को लेकर जब गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि बिरसु की पत्नी हेमबती सैयम का उसके छोटे देवर भीम सैयम के साथ अवैध संबंध थे। मृतक को देवर-भाभी के अवैध संबंधों की खबर भी लग गई थी। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले बहुत विवाद हुआ था। विवाद के बाद समाज और परिवार के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था। कुछ दिन बाद मृतक बिरसु बोर गाड़ी में काम करने मध्यप्रदेश चला गया और करीब 1 महीने तक घर से बाहर रहा। इस दौरान देवर-भाभी और भी नजदीक आ गए। इसके बाद जब बिरसु वापस लौटा तो छोटे भाई ने जान ले ली।

10 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया कि, बिरसु राम सैयम की 10 साल पहले हेमबती सैयम के साथ शादी हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। वह अक्सर बाहर रहता था जबकि पत्नी बच्चों के साथ घर में रहती थी। आरोपी देवर भीम सैयम भी गांव में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। भाई के घर उसका आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान 3 साल पहले देवर और भाभी के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ। इसके बाद जब बड़ा भाई आड़े आया तो छोटे भाई ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story