शरदोत्सव- 2024 : ब्राह्मण समाज के शरद पूर्णिमा उत्सव में शामिल होंगे सांसद, विधायक और पूर्व विधायक 

MP Brijmohan Agrawal, MLA Indrakumar Sahu and former MLA Santosh Upadhyay
X
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्रकुमार साहू और पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय
नवापारा-राजिम क्षेत्र का ब्राह्मण समाज शरदोत्सव-2024 का भव्य आयोजन करने जा रहा है। 16 अक्टूबर बुधवार को शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। 

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। राजिम- नवापारा शहर में 16 अक्टूबर बुधवार को शाम 6 बजे से शरदोत्सव-2024 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन रायपुर रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास विप्र भवन में होने जा रहा है।

इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राम्हण समाज के संरक्षक पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, समाज के वरिष्ठ कै लाश शुक्ला, नगर पालिका के पूर्व सभापति रमेश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने बताया कि, ब्राम्हण समाज इस बार शरद पूर्णिमा को बहुत ही जोर-शोर से मनाने जा रहा है।

कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी कोर कमेटी

इस कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करने के लिए समाज की कोर कमेटी-आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन जिसमें कैलाश शुक्ला, प्रसन्न शर्मा, रमेश तिवारी, सौरभ शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, अनंत पुराणिक, अजय तिवारी, मनहरण शर्मा, गुड्डू मिश्र, कैलाश तिवारी शानदार तैयारी कर रहे हैं। शरद पूर्णिमा इस बार वृहद रूप में मनाया जाएगा एवं समाज के लोगो को एकजुट कर संगठित किया गया है।

73 ब्रम्हचारी बाल पंडितों का होगा स्वस्तिवाचन

इस अवसर पर शाम 6 बजे ब्रम्हचर्य आश्रम के 73 ब्रम्हचारी बाल पंडितों का स्वस्तिवाचन पंडित कन्हैया तिवारी, संतोष मिश्रा, पदुम पांडे के नेतृत्व में होगा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम में नवापारा-राजिम, अभनपुर, किरवई, पोड़, पारागांव, तर्री, कोपरा, पांडुका सहित आस-पास के गांव के समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story