सीएम की सहायता से गृहग्राम पहुंचा शव : रोजगार की तलाश में गया था कर्नाटक, बोट में सो रहा था, समुद्र में डूबा

CM vishnudev sai, Jashpur news, chhattisgarh news 
X
सीएम साय ने की नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था
जशपुर का एक युवक रोजगार के लिए कर्नाटक गया हुआ था। वहां पर उसकी मौत हो गई। शव को कर्नाटक से जशपुर लाना गरीब परिजनों के लिए बड़ी मुसीबत बनी। सीएम साय की सहायता से ऐसा हो पाया। 

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम बांसबाहर का एक युवक रोजगार के लिए कर्नाटक गया हुआ था। वहां पर वह एक पानी जहाज में सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। रात में बोट में सोने के दौरान वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों के पास बड़ी समस्या यह थी कि, कर्नाटक से वे मृतक के शव को जशपुर कैसे लाएं। मुख्यमंत्री की सहायता से मृतक का शव गृह ग्राम बाँसबाहर पहुंचा।

मृतक के परिजनों ने बताया कि, संदीप साय पैंकरा अपने कुछ साथियों के साथ रोजगार की तलाश में कर्नाटक गया था। वहां उत्तर कन्नड़ा जिले के कारवार तहसील के भटकल में एक पानी जहाज में सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। 27 मार्च को संदीप साय रात में बोट में सोने के दौरान नींद की झोंक में वह बोट से समुद्र में गिर गया। जिससे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई।

relatives of the deceased
मृतक के परिजन

कर्नाटक से जशपुर शव लाना बड़ी बनी समस्या

घटना की सूचना बोट के मालिक नारायण खाखी ने संदीप के परिजनों को दी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे संदीप के परिजनों के सामने मृतक के शव को भटकल से बांसबहार लाने की समस्या खड़ी हो गई। नीजि शव वाहन के संचालक इसके लिए मोटी रकम मांग रहे थे। परिजनों ने सहायता के लिए कांसाबेल ब्लॉक के बगिया में संचालित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सहायता की गुहार लगाई।

सीएम साय ने की निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था

कैंप कार्यालय ने जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए पहल करते हुए सक्षम अधिकारियों से संपर्क कर, कर्नाटक से शव को मृतक के गृहग्राम बाँसबाहर तक लाने के लिए निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था की। शनिवार को संदीप साय पैंकरा का शव कर्नाटक से बाँसबहार पहुंचा। संदीप के शव को गृह ग्राम तक लाने में सहायता उपलब्ध कराने के लिए मृतक संदीप के स्वजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।

सीएम कैंप कार्यालय ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

उल्लेखनीय है कि, बगिया में संचालित सीएम कैंप कार्यालय जशपुर जिले के साथ पूरे प्रदेशवासियों के लिए आशा का नया केंद्र बना हुआ है। यहां लोग अपनी समस्या को लेकर उम्मीद के साथ पहुंचते हैं। सीएम कैंप कार्यालय ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर 07764-250061,07764-250062 भी उपलब्ध कराया है। इस नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story