कैनाल रोड पर चक्काजाम : डेरा बस्ती को हटाने की हो रही मांग, मारपीट और लूटपाट का लगाया आरोप

Residents blockade
X
लालपुर और कमल विहार के रहवासियों ने किया चक्काजाम
लालपुर और कमल विहार के रहवासियों चक्काजाम कर दिया है। ये सभी लोग अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं।

रायपुर- लालपुर और कमल विहार के रहवासियों चक्काजाम कर दिया है। ये सभी लोग अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं। डेरा के लोगों पर आए दिन मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। सोमवार की रात स्थानीय लोगों से मारपीट की जानकारी भी सामने आई है। जिसके बाद 2 युवक को ICU में है भर्ती कराया गया है।

अपराध से परेशान लोग

लालपुर और कमल विहार में लगातार अपराध से परेशान होते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इसलिए इन सभी ने कमल विहार सेक्टर 5 जाने वाली कैनाल रोड में चक्काजाम कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story