भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक : नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी गई बधाई

BJP Mandal Working Committee Meeting
X
भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक
भाजपा राजिम मंडल की विस्तारित बैठक बुधवार को संपन्न हुई। अलग-अलग वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। बुधवार को राजिम में भाजपा मंडल राजिम की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू उपस्थित रहे। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और अलग- अलग विषयों अलग- अलग वक्ताओं ने अपनी बात रखी। बैठक में नवगठित कोपरा नगर पंचायत के संचालन समिति का अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी गई।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर उक्त बैठक नगर पंचायत के मंगल भवन राजिम में सम्पन्न हुआ। इसमें विगत दिनों दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति द्वारा प्रस्तावित विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई तथा राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के मुख्य बिंदुओं का वाचन कर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना रखा गया एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावना को भी रखा गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने विस्तारपूर्वक सभी विषयों पर अपनी बात रखी व आगामी दिनों की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी के विषय को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने रखा।

बैठक में आये हुए लोग
बैठक में आये हुए लोग

बैठक में रखी गई ये बातें

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना को चंद्रशेखर साहू ने, स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने, आगामी कार्यक्रम एवं गतिविधिया मंडल प्रभारी चिरंजीव देवांगन ने, प्रस्ताविक बैठक महेश यादव ने, महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावना को जितेंद्र राजू सोनकर ने विस्तार से बताते हुए बैठक में रखा।

ये भाजपाई रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से छाया राही, नगर पंचायत कोपरा अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, संजीव चन्द्राकर, मनोज देवांगन, पूर्णिमा चन्द्राकर, महामंत्री द्वय चंदन साहू, धर्मेंद्र ध्रुव, रूपनारायण साहू, शरद पारकर, अनिता यादव, पूरण यादव, दिलीप साहू, जालम साहू, दीपक साहू, होरीलाल साहू, मधु नत्थानी, खुशी साहू, नारायण साहू, मोती साहू, टीकाराम, धनीराम साहू, कपिल साहू, टंकु सोनकर, खिलेश्वर गोस्वामी, नंदू सिन्हा सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story