बिलासपुर में दिन दहाड़े उठाईगिरी : आभूषणों से भरा बैग ले उड़े लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस 

Police Station Sarkanda
X
पुलिस थाना सरकंडा
बिलासपुर जिले में बदमाशों के इस कदर बुलंद हैं कि, वे दिन दहाड़े उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सराफा कारोबारी के दुकान के सामने से आभूषण से भरा बैग पार हो गया। 

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बदमाशों के इस कदर बुलंद हैं कि, वे दिन दहाड़े उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सराफा कारोबारी के दुकान के सामने से आभूषण से भरा बैग पार हो गया। बाइक सवार लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा कारोबारी की दुकान के सामने से लाखों के आभूषण से भरा बैग पार हो गया। दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की वारदात से सराफा व्यापारियों में दहशत फ़ैल गई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। घटना के बाद शहर भर के थानों के सीमा क्षेत्रो में नाकेबंदी कर दी गई है। साथ ही चेकिंग प्वाइंट में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं।

पत्नी ने की पति की हत्या

सूरजपुर में पत्नी ने पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद मृतक के पिता ने झिलमिली थाने में हत्या की जानकारी दी। लेकिन तब तक उनकी बहू घर से गायब हो गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचती है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा देती है। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story