बीजेपी नेता पर गाली- गलौच का आरोप : माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग 

The president of Mata Marai Mahar Samaj arrived to submit a memorandum
X
ज्ञापन देने पहुंचे माता मराई महार समाज के अध्यक्ष
बीजापुर में भाजपा नेता पर जय माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भाजपा नेता पर जय माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाया है। अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर का आरोप है कि भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह द्वारा चंद्राकर मिनरल्स के तहत भैरमगढ़ में स्थापित किये जा रहे नए क्रेशर प्लांट में कार्यरत इंजीनियर मजदूर और उनके भाई के साथ जातिगत गाली गलौज की गई है। जिसके चलते उनके आत्म सम्मान और समाज को ठेस पहुंचा है। इस मामले के बाद समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर अपने पदाधिकारी के साथ बीजापुर के कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने बताया कि, चंद्राकर मिनरल्स के तहत भैरमगढ़ में उनके द्वारा एक नया क्रशर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिसके लिए इंजीनियर मजदूर और उसका छोटा भाई दिनेश चंद्राकर साइड में आने वाले नई मशीनों को स्थापित करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान 16 जुलाई को मशीन को शिफ्ट करने के दौरान तकरीबन 3:30 बजे भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह अपने 10-15 लोगों के साथ साइट में आप पहुंचता है। जहां साइट पर मौजूद मजदूर इंजीनियर और उनके भाई के साथ गाली गलौज करने लगा। उसने तत्काल काम बंद करने की धमकी दी। काम बंद न करने पर मारने पीटने और गाड़ियों को आग के हवाले करने की भी धमकी दी है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि, अजय सिंह के साथ कुछ हथियार बंद लोग भी थे जो उनके मजदूरों को धमका रहे थे और वाहनो के साथ मशीनों को आग लगाने की धमकी दे रहे थे। इस मामले को लेकर देर शाम सुरेश चंद्राकर और समाज के प्रतिनिधि बीजापुर के कलेक्टर अनुराग पांडे के पास पहुंचे और काफी देर की चर्चा के बाद समाज ने भाजपा नेता अजय सिंह पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने की स्थिति में समाज ने आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

बीजेपी नेता ने आरोपों को बताया निराधार

इस मामले में भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह का कहना है कि, सुरेश चंद्राकर के द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरीके से निराधार है। जबकि, उनके द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह कर नियम के विरुद्ध भैरमगढ़ में क्रेशर संयंत्र स्थापित किया जा रहा है और उनके द्वारा ना तो सुरेश चंद्राकर को और ना ही उनके किसी स्टाफ को किसी प्रकार की धमकी दी गई है। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे रहे हैं, वह पूरी तरीके से बे बुनियाद और निराधार हैं।

कौन है सुरेश चंद्राकर

आपको बता दें कि, सुरेश चंद्राकर बीजापुर में ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष के साथ-साथ जय माता मराई महार समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं। काफी लंबे समय से यह कंस्ट्रक्शन के फील्ड में काम कर रहे हैं। लेकिन ये उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपनी शादी के दौरान जगदलपुर से बीजापुर तक दुल्हन की बारात हेलीकॉप्टर में ले आए थे।

कांग्रेस कर चुकी है पार्टी से निष्कासित

अजय पूर्व में कांग्रेस के नेता हुआ करते थे यही नहीं बल्कि अजय सिंह बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के पद पर भी काबिज रहे हैं। लेकिन अपनी ही सरकार के दौरान विधायक और भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बोलने के चलते उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद वे अब भाजपा प्रवेश कर भाजपा के कार्यकर्ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story