ट्रांसफर : बलौदाबाजार के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बड़ी संख्या में आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों के हुए तबादले

X
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा में एसपी ने आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों की बड़ी संख्यामें तबादले किये हैं। इसको लेकर बाकायदा आदेश जारी किया है।
भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार- भाटापारा में एसपी ने आरक्षक एवं प्रधान आरक्षकों की बड़ी संख्या में तबादले किये हैं। शहर के थानों से 18 आरक्षक, ग्रामीण थाना से 12 आरक्षक, कसडोल थाना से 6 आरक्षक, गिधौरी थाना से 6, राजदेवरी से 4 इस तरह जिले के अलग अलग थानों से कुल 74 आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।
सुने मकान से 200 पेटी शराब जब्त
बलौदाबाजार के हथबंद थाना क्षेत्र रिंगनी गांव के एक सुने मकान में 200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। इस शराब की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, अभी गिनती चल रही है और अभी इसकी संख्या बढ़ सकती है।
