लापता बालक की सिरकटी लाश मिली : नरबलि की आशंका से वाड्रफनगर क्षेत्र में सनसनी, संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

Balrampur, Missing boy, Headless body found, Balangi Police Station
X
वाड्रफनगर ब्लॉक में पांच दिन से लापता बालक की सिरकटी लाश मिली
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में एक 10 साल के बच्चे का शव नदी किनारे मिला है। उसका सिर धड़ से गायब है। बालक चार दिन पहले से लापता था।

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे उत्तरी छोर पर बसे बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में पांच दिन से लापता बालक की सिरकटी लाश मिली है। लाश की स्थिति को देखकर बलि देने की आशंका जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, वाड्रफनगर ब्लॉक के तोरफा गांव में घर के सामने से 10 साल का बालक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। गायब होने के चार दिन बाद यानी पांचवें दिन बच्चे का शव घर से करीब आधा किमी. दूर नदी के किनारे मिला है। शव में से सिर गायब है। बच्चे का शव सिरकटी हालत में मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लापता बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला वाड्रफनगर क्षेत्र के बलंगी पुलिस चौकी का है।

पुलिस नहीं लगा सकी बच्चे का पता

मिली जानकारी के अनुसार, तोरफा गांव में पांच दिन पहले एक 10 साल का बालक अपने घर के सामने खेल रहा था, अचानक वह गायब हो गया। परिजनों ने आस-पास खूब तलाशा लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। तब मामले की शिकायत बलंगी पुलिस चौकी में की गई। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले में जुट गई, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली।

Missing boy

नदी किनारे ग्रामीणों ने देखा शव

लेकिन सोमवार की सुबह बच्चे का शव घर से नदी किनारे ग्रामीणों ने देखा। बच्चे का सिर शव से गायब था। पुलिस के मुताबिक, फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story