सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवकों की गई जान 

Road Accident
X
सड़क हादसा
बलौदाबाजार जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के पास हुआ।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत है। यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक इच्छाराम रायपुर में काम करता था। वह अपनी मोटरसाइकिल की किस्त जमा करने के लिए अपने गांव बोरडीह आया था। यह घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है। घटना के समय वह अपने साथी के साथ रोहासी से ओडन की ओर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इच्छाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी कैमरे जा रहे खंगाले

पलारी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। युवक के शव को पलारी की मर्चुरी में रखवाया गया है। जिसका सुबह पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। ठोकर मारने वाली अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story