भीषण सड़क हादसा : बलौदाबाजार मार्ग पर ट्रक और सिटी बस में जोरदार टक्कर, 20 से ज्यादा यात्री घायल 

road accident
X
सड़क हादसा
बुधवार की दोपहर रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर विपरीत दिखा से आते ट्रक और सिटी बस में जोरदार टक्कर हो गई। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बलौदाबाजार मार्ग पर एक ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में दोनो वाहनों के चालकों समेत सिटी बस के 20 से भी ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीर घायलों की मदद करते दिखे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस की सीटें उखड़ गई हैं, बस के अंदर हर तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है। यह हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुआ है, फिलहाल पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

2
ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत

1
एंबुलेंस की टीम घायलों को अस्पताल लेकर जाते हुए
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story