लापरवाही की भेंट चढ़ा 3 साल का मासूम : आंगनवाड़ी गया था पढ़ने, खेलते समय नाली में डूबा.... तलाश जारी 

A child drowned in this drain
X
इसी नाले में डूबा बच्चा
बालोद जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम भेड़ी में आगनबाड़ी में पढ़ने गया 3 साल बच्चा आगनबाड़ी से लगे 4 फिट के नाले में बह गया। जिसकी तलाश देर शाम तक प्रशासन की टीमें कर रही हैं।

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम भेड़ी में बड़ी घटना घट गई। जहां आगनबाड़ी में पढ़ने गया 3 साल बच्चा आगनबाड़ी से लगे 4 फिट के नाले में बह गया। जिसकी तलाश देर शाम तक प्रशासन की टीमें कर रही हैं। फ़िलहाल अब तक बच्चे को बरामद नहीं किया गया है।

नैतिक सिन्हा
नैतिक सिन्हा

दरसअल, ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में 3 साल का नैतिक सिन्हा पढ़ने गया था। जहां वो बच्चो के साथ बाहर खेल रहा था और खेलते- खेलते पास की नाली में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की तलाश जारी है, समाचार लिखे जाने तक बच्चे की तलाश जारी है। आशंका जताई जा रही है कि, गांव भेड़ी से 1 किलोमीटर दूर बटेरा नाला है। जो गांव का नाली वहां जा के मिलता है तो बच्चा बह के वहां तक पहुच गया होगा। चूंकि, पिछले 3 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से छोटे छोटे नाले उफान पर है।

उठ रहे हैं कई सवाल

इस पूरे मामले में में आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही की बात देखी जा रही है। नाले में बहे बच्चे का आगनबाड़ी में यह दूसरा दिन था। वहीं डोंडीलोहरा पुलिस इस मामले में आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बयान लेकर विवेचना कर रही है। वहीं इतनी बड़ी नाली को ऐसे खुला छोड़ने के मामले में पंचायत के सचिव और सरपंच की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story