बीजेपी के जीत के दावों पर बैज का तंज : बोले- वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी मतलब देश में चल रही बदलाव की लहर

PCC Deepak Baij takes a jibe at BJPs victory claims
X
पीसीसी दीपक बैज ने बीजेपी के जीत के दावों पर कसा तंज
दो चरणों में मतदान के बाद बीजेपी दावे कर रही है कि, भाजपा चुनाव जीत रही है।  इस पर पीसीसी दीपक बैज ने कहा कि, लगातार दूसरे चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ के जनता ने यह फैसला कर लिया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान के बाद बीजेपी दावे कर रही है कि, भाजपा चुनाव जीत रही है। इस पर पीसीसी दीपक बैज ने कहा कि, लगातार दूसरे चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ के जनता ने यह फैसला कर लिया है। इस समय कांग्रेस को जिताना है और देश में सरकार बदलना हैं। साथ ही कांग्रेस का सरकार बनाना है। वोट प्रतिशत मे बढ़ोत्तरी मतलब बदलाव की लहर चल चुकी है। छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में अधिक सीटों के साथ हम सरकार में आ रहें हैं।

बीजेपी का दावा था कि, सत्ता में आने के बाद नक्सलवाद खत्म करेंगे के सवाल पर श्री बैज ने तंज कसते हुए कहा कि, जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में थी तब बीजेपी के नेता टारगेट किलिंग किया करते थे। आज बस्तर लगातार आशंत हो चला है। सत्ता में आने के बाद बीजेपी के पास ना ही कोई रणनीति है और ना ही कोई प्लान है। इसलिए लगातार बस्तर में राजनीतिक दल के नेताओं ग्रामीणों की हत्या हो रही हैं। इसके जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

जनता के मन में आया बदलाव

श्री बैज ने आगे कहा कि, बीजेपी सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए ही इस तरह के हरकतें कर रहे हैं। जबकि असलियत यह है कि, जनता के मन में बदलाव आ चुका है और वो विरोध में जनता बड़ी संख्या में निकल कर वोट कर रहें हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story