स्व. बघेल का पार्थिव देह पाटन सदन में : भूपेश पहुंचे रायपुर; 10 जनवरी को कुरुदडीह में अंतिम संस्कार

former cm bhupesh baghel
X
पाटन सदन में रखा गया सीएम भूपेश बघेल के पिता का पार्थिव शरीर
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता का पार्थिव शरीर पाटन सदन में रखा गया है। अंतिम दर्शन के लिए परिवार समेत अन्य लोग निवास पहुंचे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता का निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर पाटन सदन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। भूपेश बघेल भी दिल्ली से रायपुर पहुंच चुके हैं। निवास पर परिवार समेत कांग्रेस के नेता भी मौजूद हैं। बेटी के विदेश से आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद 10 जनवरी को गृह ग्राम कुरुदडीह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Late Nandkumar
स्व. नंदकुमार जी

भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पिछले तीन महीने से बीमार थे। उनका इलाज रायपुर के बालाजी अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने सोमवार सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। सीएम विष्णुदेव साय ने उनके निधन पर दुख जताया।

लंबे समय से बीमार थे नंदकुमार
बता दें कि, नंदकुमार बघेल को ब्रेन और स्पाईन से जुड़ी बीमारी थी। 21 अक्टूबर 2023 बालाजी हॉस्पिटल मोवा रायपुर में भर्ती हुए तो उन्हें दिमाग में खून का थक्का जमा था और उन्हें निमोनिया था और पूरे शरीर में इन्फेक्शन फैला था जिसे सेप्टिसिमिया कहते हैं। इस वजह से ही उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

balaji hospital, raipur
बालाजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

इन नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नंदकुमार बघेल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ईश्वर परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।

प्रियंका गांधी ने कहा- मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। ईश्वर शोकाकुल परिवार को असीम दुख को सहने की शक्ति दें।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पिता नंदकुमार बघेल जी का निधन दुःखद है। शोक की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story