B.ED वाले सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन : सीएम साय बोले- नहीं चाहते कि उनकी नौकरी जाए, कमेटी की सिफारिश पर करेंगे अमल

cm vishnudeo sai
X
सीएम साय बोले-नहीं चाहते कि उनकी नौकरी जाए
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने B.ED डिग्रीधारी शिक्षकों के प्रदर्शन पर कहा कि, हम लोग भी नहीं चाहते हैं की नौकरी से अलग हो इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के B.ED डिग्रीधारी शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, सीएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी की जो सिफारिश आएगी उस पर विचार करेंगे। हम लोग भी नहीं चाहते की नौकरी से अलग हो लेकिन कोई भी चीज नियम प्रक्रिया से होती है।

B.Ed सहायक शिक्षक सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर पिछले एक माह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सभी शिक्षक अपने अभिभावकों के साथ तेलीबांधा थाना से चलकर घड़ी चौक में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे लेकिन यात्रा के दौरान बीच में ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया था। इसके बाद निराश अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा था।

इसे भी पढ़ें....नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा आज : निर्वाचन आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस कुछ ही देर में

एक माह से कर रहे थे प्रदर्शन

गौरतलब है कि B.Ed सहायक शिक्षक पिछले एक महीने से रायपुर के धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कई शांतिपूर्ण प्रयास किए हैं, लेकिन अब तक उनसे किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने मुलाकात नहीं की। इस उदासीनता से शिक्षक और उनके परिजन गहरे आहत हैं। अभिभावकों का कहना है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और समायोजन के अभाव में न केवल शिक्षकों का भविष्य खतरे में है, बल्कि इससे उनकी संतानें और पूरा परिवार भी प्रभावित हो रहा है।

बीएड सहायक शिक्षकों के अभिभावकों का आह्वान

"हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमारी अनदेखी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं। यदि हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story