पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की कोशिश : घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा, कई साथी भाग निकले

palari thana
X
तीन बदमाश गिरफ्तार
पेट्रोल पंप कर्मी को चाकू दिखाकर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही अन्य साथी फरार है। 

कुश अग्रवाल - पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से लूटपाट का मामला सामने आया है। बीती रात को खूंटे फ्यूल्स पलारी में काम करने वाला कर्मचारी देर रात मंदिर हसौद के तेल डिपो से अपने टैंकर में पेट्रोल भरवा कर टैंकर के पीछे अपनी बाइक से वापस अपने घर पलारी जा रहा था, तभी पलारी से 8 किलोमीटर की दूरी पर मालवाहक में सवार युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया । इसके बाद युवक को चाकू दिखाकर उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जैसे - तैसे कर कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पलारी के साई मंदिर चौक पर घेराबंदी कर किया। पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों की सूझबूझ से तीन युवकों को पकड़ लिया गया। वहीं अन्य साथी फरार हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । तीनों युवकों के खिलाफ धारा 327 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे चाकू जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि, मालवाहक वाहन में 5 से 7 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Knife
आरोपियों के कब्जे चाकू जब्त
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story