जनता पस्त, बैंककर्मी मस्त : बैंक में लगी हुई है किसानों की भीड़, कर्मचारी आराम से बैठकर पढ़ रहे पेपर 

Bank employee is reading paper by making people stand
X
लोगों को खड़े कर बैंककर्मी पढ़ रहा पेपर
सारंगढ़ जिले मे बैंक कर्मियों कि मनमानी चरम पर है। बरमकेला ब्लॉक में अपैक्स बैंक कर्मियों कि, मनमानी किस तरह से है आप तस्वीर देख कर अंदाजा लगा सकते हैं। 

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले मे बैंक कर्मियों कि मनमानी चरम पर है। बरमकेला ब्लॉक में अपैक्स बैंक कर्मियों कि, मनमानी किस तरह से है आप तस्वीर देख कर अंदाजा लगा सकते हैं। ब्रांच मे किसानों की भीड़ लगी हुई है। लेकिन बैंक में किसानों के लिए बैठने तक की जगह नहीं किसान भीड़ से परेशान हैं तो वहां बैंक कर्मी मजे से अख़बार पढ़ते नजर आ रहे हैं।

देखिए इस तरह की चल रही मनमानी से किसान बेहद दुखी हैं। किसान खुद के पैसे आहरण करते आते हैं और ठोकरे भी खाते हैं। बताया जा रहा है कि, एक ही ब्रांच होने के कारण किसानो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आए दिन किसान बैंक कार्य लेन देन के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन इनकी व्यवस्था और इनकी परेशानी को सुनने कोई जिम्मेदार आगे नहीं आते हैं।

बैंक में खड़े हुए लोग
बैंक में खड़े हुए लोग

किसान क्या कह रहे हैं....

अपैक्स बैंक मे आए हुए किसान साधुराम दुवान पंचधार निवासी ने बताया कि, अपैक्स बैंक मे अभी काफ़ी भीड़भाड़ है जिससे हमे काफ़ी परेशानी हो रही है। बैंक कर्मियों की मनमानी से भी हम परेशान हैं। दिन भर रुकने के बाद भी बैरंग लौटना पड़ता है। जिससे हमारे किसानों की परेशानी जल्द ही दूर करने हेतु कोई जिम्मेदार आगे आये।

अपैक्स बैंक
अपैक्स बैंक

छुट्टी पर हैं अपैक्स बैंक शाखा प्रबंधक

इस पूरे मामले को लेकर बीआर वागमारे अपैक्स बैंक शाखा प्रबंधक बरमकेला ने कहा कि, अभी मैं अभी छुट्टी पर हूं। मैं कर्मचारियों से पता करके बताता हूं। आखिर क्या मामला है। क्या शिकायत है और इसे फिर देखते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story