Anti naxal operation : जवानों के कब्जे में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप,स्मारक को किया ध्वस्त 

A soldier standing in the Naxalite training camp after being captured
X
कबेजे में लेने के बाद नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप में खड़ा एक जवान
बीजापुर जिले में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। जवानों ने वहां पर बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया है।

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैम्प बना रखा था।

मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैम्प में धावा बोलकर कैम्प को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही ट्रेनिंग कैम्प में बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया। ट्रेनिंग कैम्प में नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था। ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां बनाए गए थे।

नक्सलियों के शवों को लाया गया रायपुर

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष जारी है। हाल ही में गरियाबंद जिले में हुए मुठभेड़ में नक्सलियों ने 14 नक्सली मार गिराए वहीं 20 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई है। नक्सलियों के शवों जिनमें 6 महिलाएं और 8 नक्सलियों का शव शामिल है, रायपुर के मेकाहारा लाया गया है। वहां पर 22 डॉक्टरों की टीम शवों का पोस्टमार्टम करेगी। इससे पहले सभी शवों का एक्सरे कर उनकी बॉडी में विस्फोटक सामान की जांच भी की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story