नए कानून के दुरुपयोग का आरोप : महिला हेड कांस्टेबल ने जेल भेजने की दी धमकी, हार्ट अटैक से किसान की मौत

Congressmen creating ruckus outside the medical college
X
मेडिकल कॉलेज के बाहर हंगामा करते कांग्रेसी
नए कानून लागू होने के साथ ही पुलिस कर्मियों पर उसके दुरुपयोग का आरोप लग रहा है।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। नए कानून लागू होने के साथ ही पुलिस कर्मियों पर उसके दुरुपयोग का आरोप लग रहा है। सरगुजा जिले से पुलिसकर्मी ने एक किसान को नए कानून के तहत जेल में डालने की धमकी दी। जिससे उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पूरा मामला गांधीनगर थाना इलाके का है।

आरोप है कि, सुखरी गांव के काला पारा में महिला हेड कांस्टेबल बिरारानी तिर्की ने एक किसान को धमकी दी। उसने कहा कि, नए कानून के तहत जेल में डाल देंगे। यह सुनकर किसान को हार्ट अटैक आ गया। बेहोशी की हालत में किसान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

घटना की जानकारी पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां पर कांग्रेस नेताओं ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story